ब्यूरो चीफ उमेश श्रीवास्तव/लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के सूदनखेड़ा मोहल्ला में सोमवार की देर शाम एक महिला ने घर में गेट के ग्रिल पर दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरूरी लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहल्ला निवासिनी सरोजिनी (32) पत्नी राकेश रविदास अपने आठ वर्षीय बच्चे के साथ मकान में रहती थी। घर के अन्य सदस्य शहर में नौकरी करते हैं। घटना के वक्त घर में बच्चे के अलावा और कोई मौजूद नहीं था। महिला ने अज्ञात कारणों से दरवाजे के ग्रिल पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के बेटे ने घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों को थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस में फंदा काटकर शव को नीचे उतरवाया और घटना की सूचना मृतक के मायके वालों और पति को दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता छेदीलाल ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह 2009 में राकेश के साथ हुआ था। बिटिया और उसके पति के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं था। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि पंचायत नामा कराकर शौको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।