मचा हड़कंपः कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बच्चों को लेकर बदहवास भागे टीचर

Spread the love

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी मिली है. नोएडा के डीपीएस स्कूल में बम की सूचना मिली जिसके बाद नोएडा पुलिस के कई अधिकारी स्कूल पहुंचे. नोएडा डीपीएस स्कूल परिसर की तलाशी में अभी तक कुछ नहीं मिला. सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है.

सर्च में कुछ भी नहीं मिला

नोएडा के डीपीएस स्कूल में सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. इस सर्च में कुछ भी नहीं मिला. नोएडा पुलिस की साइबर टीम स्कूल पहुंची है.जिस ई मेल से किया गया मेल उसका आईपी एड्रेस किसका है ये जानने की कोशिश की जा रही है. नोएडा पुलिस दिल्ली POLICE के संपर्क में है.

ईमेल से मिली धमकी

नोएडा पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है. पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. ये धमकी स्कूलों में ईमेल के जरिए मिली है. पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है. स्कूल में बम की खबर से दिल्ली-एनसीआर में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में बम होने की सूचना दिल्ली इंग्लिश एकेडमी नाम के ईमेल से मिली थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि स्कूल में बम नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि शरारती तत्वों ने ई-मेल भेजा हो. हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

स्कूल में नहीं मिला कुछ-नोएडा पुलिस

नोएडा डीपीएस स्कूल परिसर की तलाशी में अभी तक कुछ नहीं मिला. नोएडा police IP ADDRESS का पता लगा रही है. इसके साथ ही दिल्ली POLICE से भी नोएडा पुलिस संपर्क में है. क्योंकि दिल्ली की ही तर्ज पर नोएडा डीपीएस को भी ई मेल भेजा गया. म्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली और NOIDA के स्कूलों को मेल भेजने वाला एक ही है.

आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश

दिल्ली पुलिस के मुताबिक धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की का रही है. अभी तक लोकेट नही हो पाया है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है. क्योकि एसओपी प्रोसस में है. पहले क्लीन चिट हो जाए अभी तक किसी भी जगह कुछ संदिग्ध नही मिला है. शरारत है, पैनिक फैलाना पर इतने बड़े लेवल पर सभी स्कूलों को मेल किया गया है. साइबर सेल यूनिट भी पता करने की कोशिश कर रही है ईमेल की और आईपी एड्रेस की


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *