दिल्ली में बारिश के चलते राजेंद्र नगर की राव आईएएस अकादमी में कई छात्र फंस गए हैं। अकादमी के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से कई छात्र फंसे हुए हैं। एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। अन्य लापता छात्रों की तलाश जारी है। अकादमी में फंसे छात्रों को रेसक्यू करने का काम जारी है। दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। बेसमेंट में सर्च ऑपरेशन जारी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अकादमी के बेसमेंट में पानी भरने से कई छात्र फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। तीन छात्र लापता हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है