टिहरी: जिले के कांडीखाल के बीच एक मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी को हल्की चोटें आई थी. वहीं वाहन में करीब 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं. स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में वाहन हादसे का शिकार हुआ.
टिहरी के कांडीखाल के बीच एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गया. हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. वहीं मैक्स में 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं. मैक्स वाहन चंबा से चिन्यालीसौड़ जा रही थी, तभी टिहरी कांडीखाल के पास मैक्स वाहन स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही मैक्स वाहन पलट गया.
वाहन पलटते ही गाड़ी में चीख-पुकार मच गई.आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की सूचना 108 और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भेजा. हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित रही, पुलिस और लोगों ने वाहन को साइड कर आवाजाही सुचारू कर दी है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.