Loksabha Election: चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। उमेश कुमार ने ज्वालापुर में रोड शो निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही।रोड़-शो पर जगह-जगह पुष्प वर्षा व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं उमेश ने कहा कि ये हरिद्वार को बचाने और उसके संघर्ष की लडाई है।
सोमवार की सुबह दिल्ली रोड के बिजौली, भगवानपुर, चंदनपुर, जैनपुर और उसके बाद जौरासी जबरदस्तपुर सहित खादर के लगभग दो दर्जन गांवों में उमेश कुमार ने शक्ति प्रदर्शन के रूप में काफिले साथ रोड़ शो निकाला। गाँव देहात होते हुए उमेश कुमार का काफिला ज्वालापुर और हरिद्वार के बाजारों में पहुंचा जहां दुकानदारों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए अपना समर्थन दिया।
उमेश कुमार ने कहा लोगों का जोश देखकर उन्हें विश्वास हो गया है कि इस बार जनता बदलाओ चाहती है. कांग्रेस/भाजपा की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है, इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जनता की सेवा करने वाले के रूम में उन्हें भारी मतों से वीजयी बनाएगी। उमेश कुमार ने कहा लोगों का जोश देखकर उन्हें विश्वास हो गया है कि इस बार जनता बदलाओ चाहती है, कांग्रेस/भाजपा की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है, इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार जनता की सेवा करने वाले के रूम में उन्हें भारी मतों से वीजयी बनाएगी।
उमेश ने कहा वह काम पर विश्वास रखते है, खोखले दावे और वादों से जनता भी ऊब चुकी है यही वजह है कि पूरी लोकसभा से उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसका परिणाम क्षेत्र की जनता मतदान के दिन उनके पक्ष में वोट कर दिखाएगी।
गौरतलब है कि उमेश कुमार ने देहात और शहरी इलाकों में अपनी पकड बनाई है। खासतौर पर दलित—मुसिलम और ओबीसी मतदाताओं में उमेश कुमार ने सेंधमारी की है। वहीं अपनी छवि के चलते वो उन्होंने हरिद्वार का मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। उमेश कुमार प्रचार में बिल्कुल भी कोताही नहीं कर रहे हैं।