देहरादूनः केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज हो रही वोटिंग की पल-पल की जानकारी के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर दूरभाष के माध्यम से सभी बूथों से मतदान की स्थिति की जानकारी ली।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज प्रातः 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस वार रूम में बैठकर दूरभाष के माध्यम से केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र मे चल रही वोटिंग की स्थिति की जानकारी कई बूथों से दूरभाष के माध्यम से कांग्रेसजनों से सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की।
यशपाल आर्य ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार वोटिंग में कांग्रेस पार्टी के प्रति उत्साह दिखाया है उससे स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत भारी बहुमत से विजयी होंगे। उन्होंने अनेक बूथों के बूथ अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता कर वहां पर हो रही पोलिंग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र में शराब व पैसा बांटकर चुनाव जीतने की चेष्टा की गई परन्तु स्थानीय जनता ने उसकी इस कोशिश को नकारते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतदान किया है और निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आम जनता भाजपा के झूठे वादों से आजिज आ चुकी है तथा जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करने का मन बनाया है। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा आम चुनाव मे केदारनाथ क्षेत्र की जनता से जो वादे किये थे वे एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये जनता धामी सरकार के झूठे वादों और जुमलों को अब समझ चुकी है तथा भाजपा को करारा जवाब दे रही है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं वार रूम चेयरमैन नवीन जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केदारनाथ उपचुनाव में जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकाने तथा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर दबाव बनाकर चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने के साथ ही शराब व धन के बल पर चुनाव जीतने की कोशिश की गई परन्तु विधानसभा क्षेत्र की जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी इस चाल को नाकाम करने का काम किया है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना एवं पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने भी बूथवार विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लगातार सम्पर्क कर पूरे विधानसभा क्षेत्र से रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों के स्थानीय कांग्रेसजनों ने अवगत कराया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा शराब एवं पैसे का लालच देकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है जिसकी शिकायत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा निर्वाचन आयोग से लगातार की गई।
इस अवसर पर विधायक गोपाल राणा, वार रूम चेयरमैन को चेयरमैंन गोपाल गडिया, को चेयरमैन आशीष नौटियाल, अनिल नेगी, सुलेमान अली, विरेन्द्र सिंह पंवार, आदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।