शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की शिरकत, कही ये बात

Spread the love

हल्द्वानी: अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में नवीन तकनीकों और पद्धतियों से अवगत कराना और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंच कर समाज में शिक्षा को मजबूत करना है।

यशपाल आर्य ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने और अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के उद्देश्यों को समर्थन देने के लिए उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी,विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश जी,प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एस सी विभाग उत्तराखण्ड इन्दर पाल आर्य ,राज्य दर्जा मंत्री दिनेश आर्य आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *