Kedarnath By-Election: बीजेपी-कांग्रेस ने घोषित किये उम्मीदवार, एक क्लिक में जानें डिटेल

Spread the love

देहरादून: केदारनाथ उपुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे देखते हुये सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. तो वहीं आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सबसे पहले केदारनाथ उपचुनाव के लिए कैंडिडेट घोषित किया. कांग्रेस ने मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, बीजेपी ने भी आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है.

कैसा है आशा नौटियाल का राजनैतिक सफर:

आशा नौटियाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. आशा नौटियाल केदारनाथ से बीजेपी की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं. आशा राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विधानसभा से विधायक रही हैं.

मनोज रावत भी किसी ने नहीं कम:

मनोज रावत 2017 से 2022 तक केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. मनोज रावत कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जिन्होंने मोदी लहर में भी जीत हासिल की थी. 2017 विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस बुरी तरह हारी थी. इस दौर में केदारनाथ विधानसभा सीट से मनोज रावत ने बंपर जीत दर्ज की थी. मनोज रावत समसामयिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं. वे हर मुद्दे पर मुखरता से बोलते हैं.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *