JOBS: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 44228 पदों के लिए ऐसे करें जल्द आवदेन, पढ़े डिटेल्स

Spread the love

JOBS: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। हजारों पदों पर इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती निकली है। इंडिया पोस्ट ने विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्ती निकली है। 44228 पदों पर 15 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवार 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की भी आखिरी तारीख यही है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस की इस भर्ती में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी जिस रीजन से अप्लाई कर रहे हैं, उसकी स्थानीय भाषा की नॉलेज होनी जरूरी है। योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती से जुड़े ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 का उद्देश्य देश भर के 23 सर्किलों में 44228 ग्रामीण डाक सेवक रिक्तियों को भरना है. यह भर्ती स्टेट वाइज निकाली गई है इसमें पदों की संख्या भी स्टेट वाइज अलग-अलग रखी गई है राजस्थान में 2718 पद, बिहार में 2558 पद, उत्तर प्रदेश में 4588 पद, मध्य प्रदेश में 4011 पद, छत्तीसगढ़ में 1338 पद आदि.

ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर ऑपरेट करने के साथ साइकिल चलाना भी आना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. इसमें आयु की गणना 5 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी. सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट है.भारतीय डाक विभाग उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर करेगा.

ग्रामीण डाक सेवक पद पर  वेतन 10,000 रुपये से लेकर 29,380 रुपये प्रति माह तक होगा.ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यह मेरिट राज्यवार या सर्कलवार तैयार की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को  दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

जीडीएस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *