सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (शिक्षा एवं तनाव परामर्शदाता) पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है.
आईटीबीपी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल के कुल 112 खाली पदों पर भर्तियां करेगा. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि किस उम्र तक के युवा आवेदन कर सकते हैं और चयन कैसे किया जाएगा.
आईटीबीपी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल के कुल 112 खाली पदों पर भर्तियां करेगा. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे. आइए जानते हैं कि किस उम्र तक के युवा आवेदन कर सकते हैं और चयन कैसे किया जाएगा.
उम्र सीमा: आवेदन की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है.
आवदेन फीस – आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है. महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है.
- ITBP Head Constable Bharti 2024 कैसे करें अप्लाई?
- ITBP की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाएं.
- अब Recruitment टैब पर जाएं.
- यहां NEW USER REGISTRATION टैब पर क्लिक करें.
- अब डिलेट दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब डाक्टूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
कैसे होगा चयन?
आवेदकों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा के जरिए किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थी को पे मैट्रिक्स में लेवल-04 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.