अयातुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई ने कहा कि दुश्मनों ने पूरी सांसद…
हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री समते 9 लोगों की शहादत की खबर आई है. हेलिकॉप्टर खराब मौसम में पहाड़ी इलाके को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस खबर से ईरान समेत सभी शुभ चिंतको में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस बीच उनके हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई हैं. हालांकि अभी तक ईरान ने मौत की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
ईरानी राष्ट्रपति के विमान में ये लोग थे सवार
▪️इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति, अयातुल्ला रायसी ▪️मुहम्मद अली अल हशम तबरीज़ के जुमा के सामने ▪️हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियां, विदेश मंत्री ▪️मलिक रहमती, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर ▪️पायलट ▪️सह-पायलट ▪️विमानन चालक दल की सुरक्षा ▪️सैयद महदी, राष्ट्रपति के अंगरक्षक
वहीं रहबरे मोज़ज़्ज़म अयातुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई ने कहा है कि ईरान की इस्लामी क्रांति का इतिहास शहादत का इतिहास है। दुश्मनों ने पूरी संसद और सदस्यों पर बमबारी की, लेकिन इस्लामी क्रांति आगे बढ़ती रही।
अगर ईरान के राष्ट्रपति के बारे में कोई दुखद खबर आती भी है तो इससे इस्लामी क्रांति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.हालाँकि, महान लोगों के चले जाने से एक खालीपन जरूर आ गया है। यह ईरान के लोगों के लिए गंभीर परीक्षा का समय है। ईश्वर ईरान के लोगों को धैर्य और दृढ़ता से मजबूत करे।