देहरादून। गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के इनकम टैक्स विभाग द्वारा उत्पीड़न की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से की गई है। उत्तराखंड कांग्रेस ने इस सम्बंध में आयोग को पत्र भेजा है। इस सम्बंध में प्रत्याशी गोदियाल ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है।
चुनाव आयोग को भेजे पत्र में लिखा है कि सादर अवगत कराना है कि गणेश गोदियाल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा उत्तराखण्ड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के उपरान्त गणेश गोदियाल द्वारा लोकसभा क्षेत्र में अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया हैं। ऐसे समय में एक सोची-समझी रणनीति के तहत केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाव में महाराष्ट्र आयकर विभाग द्वारा चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनको दिनांक 22 मार्च 2024 को 11.30 बजे प्रातः व्यक्तिगत रूप से उपस्थि होने का सम्मन भेजा गया है।
आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को समन भेजा जाना तर्क संगत प्रतीत नहीं होता है। इससे यह भी प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार के अधीनस्थ आने वाले आयकर विभाग सहित अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों का दुरूपयोग कर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। अतः महोदय से आग्रह है कि प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत आयकर विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि गोदियाल पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने सिटिंग सांसद तीरथ रावत का टिकट काटकर अनिल बलूनी को चुनावी अखाड़े में उतारा है।