प्रदेश में अगले तीन दिन भारी, इन जिलों में भारी बारिश-भूस्ख्लन का अलर्ट जारी, पढ़ें
खबरनामा/ देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने जहां दस्तक दे दी है. वहीं पहली बारिश से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को जमकर हुई बारिश से जहां नदियां उफान पर आ गई तो वहीं विशालकाय पेड़ों के भी उखड़ने की खबरें है। उफनाती गंगा में गाड़ियों के बहने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तो वहीं जलभराव से आमजन परेशान नजर आए। प्रशासन पर मानसून की तैयारियों को लेकर भी सवाल उठ रहें है।
बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त
बता दें कि हल्द्वानी, रामनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगह जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। जगह-जगह जल भराव की समस्या से भी लोग परेशान दिखे. हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर काठगोदाम नरीमन चौराहे पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. जिसके चलते नैनीताल रोड पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
गिरे पेंड़-उफान पर नदी नाले
सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी मौके पर पहुंचे, जहां यातायात को डाइवर्ट किया गया। सड़क पर गिरे विशालकाय पेड़ को हटाने के लिए अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम द्वारा करीब 1 घंटे से अधिक समय के प्रयास के बाद सड़क को सुचारू किया गया। उधर रामनगर और कालाढूंगी में आज दोपहर से जारी मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर गूलर सिद्ध मंदिर पेट्रोल पंप के पास बहने वाला बरसाती नाला उफान पर आ गया है. जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.
घरों में घुसा पानी, गंगा में तैरती दिखी कारें
वहीं दूसरी ओर उत्तरी हरिद्वार में दोपहर तीन बजे के बाद हुई बारिश में सड़के जलमग्न हो गई। लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी लोगों का हुआ बड़ा नुकसान साथ ही खड़खड़ी शमशान घाट के पास सुखी नदी में बारिश का पानी आने से कई खड़ी कारें गंगा में बह गई। गंगा में तैरती कारें कैमरे में कैद हो गई। गंगा में कारों को तैरता देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो गई।
चार जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने 30 जून से 4 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिन प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. ऐसे में आने वाले समय में भारी बारिश की चेतावनी के बाद चार धाम यात्रा मार्गो में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.