लालकुआं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट का क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालयों के साथ जोरदार स्वागत किया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला के कार्यालय पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम कांग्रेसियों सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप ने भी बीजेपी ज्वाइन की।
अजय भट्ट और क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन विकास की नीति के तहत लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं साथ ही सभी लोग मोदी सरकार और धामी सरकार से भी प्रभावित है जिसकी बदौलत बीजेपी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है।
वहीं अजय भट्ट और मोहन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र में विकास कार्यों के मुद्दे पर कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाना लालकुआं में फ्लाईओवर या फिर बाईपास का निर्माण करना हल्द्वानी से रामनगर के लिए रेलवे लाइन के माध्यम से जिम कॉर्बेट पार्क का भ्रमण सहित कई मुद्दे है जिन्हें दोबारा मौका मिलने के बाद पूरा किया जाएगा। बिन्दुखत्ता राजस्व गांव के मुद्दे पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि इस मामले में आवश्यक प्रयास किया जा रहे हैं आचार संहिता के बाद जल्द ही सकारात्मक निर्णय सबके सामने आएगा।