खबरनामा: सहारनपुर के गंगोह के बदमाश बेखौफ है। यहां ग्राम तारापुर से पड़ोसी के खेत से पोपलर के 50 पेड़ काटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ना सिर्फ हरे भरे पेड़ो को काटा है। आरोप है कि लकड़ी को बेच दिया और खेत के मालिक के द्वारा पूछने पर उन्हें मारने पीटने तक कि धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मो० बाक़िर पुत्र कमर अब्बास निवासी ग्राम हलवाना, गंगोह ने पुलिस को मामले में दी तहरीर में बताया कि खुशेंद, नाजिम, नाजिम, साजिम, साजिद पुत्रगण यूसुफ निवासीगण ग्राम नागल राजपूत ने दिनांक 08/9/2024 को उनके खेत से पोपलर के लगभग 50 पेड़ चोरी से काट लिए है। खेत उनके घर से दूर थे। ऐसे में जब दिनांक 09/09/2024 को वह अपने खेत गए तो उन्होंने देखा कि उनके पेड़ किसी ने काट लिए है। आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता लगा कि उक्त सभी भाइयो ने पेड़ काट लिए।
आरोप है कि जब उन्होंने उक्त व्यक्तिगणो से पता किया तो वह उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। उनके साथ गाली गलौच की गई। साथ ही मारपीट की धमकी दी गई और कहा कि वह ऐसे ही काट लेते है जो होता हो कर लो।बताया जा रहा है कि आरोपी सभी भाई है और दबंग व शातिर किस्म के व्यक्ति है। पीड़ित इन मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की है जिससे किसी के साथ भी इस तरह की घटना को अंजाम न दिया जा सके। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।