प्राइवेट में तीन हजार में होने वाला अल्ट्रासाउंड अब 1400 में होगा
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लंबे इंतजार के बाद बुधवार से नवजात, गर्भवती महिलाएं और नस-गुप्तांग के कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड शुरू हो जाएंगे। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी।
बता दें कि करीब एक साल से ज्यादा समय से जांच दरों के निर्धारण के फेर में यह अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे थे। अब सीजीएचएस दर लागू होने के बाद निजी एजेंसी ने इस सुविधा को बुधवार से शुरू करने का निर्णय लिया है। यहां महंगे अल्ट्रासाउंड निजी सेंटरों से आधी दरों पर होंगे। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था और गर्भस्थ शिशु की स्थिति, गर्भाशय का आकार, महावारी में अनियमितता, नवजात की स्पाइन और स्ट्रोक की स्थिति की जांच के लिए आधुनिक तरीके से अल्ट्रासाउंड हो सकेगा।