कैंट विधानसभा में मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने विधायक कपूर के साथ किया जनसंपर्क, लोगों से की ये अपील

Spread the love

देहरादूनः कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर के नेतृत्व में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने जनसंपर्क एवं जनसभाएं की। कैंट विधानसभा की वार्ड 44 पटेल नगर में प्रत्याशी डोली रानी ,वार्ड 45 गांधीग्राम में प्रत्याशी मीनाक्षीमौर्य ,वार्ड 33 यमुना कॉलोनी प्रत्याशी संजय सिंघल ,वार्ड 32 बल्लूपुर प्रत्याशी किरण नौटियाल, वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर प्रत्याशी कीर्ति बेनीवाल, वार्ड 43 प्रत्याशी रजनी देवी ,वार्ड 38 पंडितवादी प्रत्याशी मनीष पाल ,वार्ड 37 बसंत विहार प्रत्याशी अंकित अग्रवाल ,वार्ड 39 इंदिरा नगर प्रत्याशी प्रवीन नेगी, वार्ड 40 सीमाद्वार प्रत्याशी मीरा कठैत के साथ मिलकर जनसभाएं कार्यालय उद्घाटन किए गए।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को अधिक से अधिक मत प्राप्त हो सके इसके लिए जनसंपर्क किया गया महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी अपने कार्य के दम पर चुनाव में उतर रही है जिस प्रकार का जोश कार्यकर्ताओं और जनमानस में दिख रहा है हमें लगता है हम निश्चित तौर पर मेयर सीट के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को जीतकर इतिहास रचने वाले हैं।

कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर ने भी अपनी क्षेत्र की जनता के के ऊपर पूरा विश्वास है कि वह चुनाव के दिन अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत का प्रयोग कर अधिक से अधिक वार्डों सीटों के साथ जीतकर सौरभ लाल जी को नगर निगम की मेयर सीट पर सुशोभित करेंगे।

कार्यक्रम में नियर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी कार्यकर्ताओं आम जनमानस का धन्यवाद किया और कहा कि मेरा उद्देश्य है कि मैं इस नगर निगम देहरादून में नशे के बढ़ते व्यापार को खत्म कर जड़ से मिटाने का काम करूंगा साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं का निवारण करते हुए महानगर देहरादून को फिर से स्वच्छ दूर और हरित दून के रूप में विकसित करने के लिए मैं कटिबंध हूं।

हमारे देहरादून में आज जिस प्रकार नशे का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और हमारा युवा वर्ग कहीं ना कहीं उसे नशे की चपेट में आ रहा है उससे हमारे परिवारों में आर्थिक और मानसिक रूप से जो क्षति पहुंची है हमारा संकल्प है कि हम इस क्षति की पूर्ति करते हुए परिवारों को संपन्न और सशक्त बनाने का काम करेंगे ताकि हमारा युवा वर्ग नई ऊर्जा के साथ इस देश और राष्ट्र में अपनी नई भूमिका निभा सके और अपने भविष्य को उज्जवलता की ओर लेकर जाए।

जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे ,अंजू बिष्ट ,नेहा जोशी ,बलजीत सोनी, आदित्य चौहान, अमित कपूर ,सकेत नौटियाल, प्रदीप कुमार ,आशीष सिंह ,अक्षत जैन,विपिन खंडूरी ,शेखर नौटियाल, देवेंद्र बिष्ट ,पारस गोयल ,तरुण जैन ,दयाल बिष्ट ,नाजिम राठी, संतोष कोटियाल ,राहुल रावत, सूरज रावत, मलकीत सिंह ,राहुल पवार ,हिमांशु कुमार,पंकज कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *