देहरादूनः उत्तराखंड कैबिनेट Uttarakhand Cabinet से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को धामी कैबिनेट की अहम बैठक प्रस्तावित की गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला हो सकता है। निकाय चुनाव सहित कई प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। आइए जानते है पूरी डिटेल्स..
ये भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट की बैठक में आज हुए ये बड़े फैसले, एक क्लिक में पढ़े
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में धामी कैबिनेट की बैठक 11 दिसम्बर 2024 को 12:30 बजे अपराहन राज्य सचिवालय के एपीजे अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष संख्या-407(चतुर्थ तल) होगी। धामी कैबिनेट की इस बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘मॉडल कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं अधिनियम- 2023’ धामी कैबिनेट
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय खेलों, निकाय चुनाव सहित कई अहम प्रस्ताव कैबिनेट में पेश हो सकते है।