सरकारी विद्यालयों में 2347 पदों पर भर्ती सहित आ सकते है ये प्रस्ताव
देहरादून: उत्तराखंड में आज धामी कैबिनेट की बैठक होनी है। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
उत्तराखंड प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 2347 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती होगी। भर्ती को पहले “प्रयाग” पोर्टल के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित था, लेकिन अब “जेम” पोर्टल से कराया जा सकता है। इसके लिए आगामी कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा।
उत्तराखंड प्रदेश के विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के कई पद खाली हैं। इन पदों को आउटसोर्स से भरा जा सके इसके लिए पिछले काफी समय से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने पहले निर्णय लिया था कि प्रयाग पोर्टल के माध्यम से इन पदों को भरा जाए, लेकिन इससे इन पदों को भरने में तकनीकी दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि भर्ती से संबंधित इस प्रस्ताव को अब कैबिनेट में लाया जा रहा है।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर भी सरकार चर्चा कर सकती है. दरअसल इस बार चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलेंगे. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. धामी सरकार पिछली चारधाम यात्राओं से भी बेहतर अंदाज में इस बार की चारधाम यात्रा को आयोजित करना चाहती है. इसके लिए सरकार ने अफसरों के एक दल को प्रयाराज महाकुंभ 2025 की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखने और समझने के लिए उत्तर प्रदेश भेजा था.पिछली कैबिनेट में पास हुआ था भू कानून: पिछली कैबिनेट मीटिंग में धामी कैबिनेट ने भू संशोधन कानून के प्रस्ताव को पास किया था. जिसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में 21 फरवरी को भू कानून पास किया गया था. सरकार ने इसे सख्त भू कानून बताया तो विशेषज्ञों की इस पर अलग-अलग राय आ रही हैं. ऐसे में लोगों को आज की कैबिनेट बैठक का इंतजार है