लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्टोन क्रेशरों से बिना रॉयल्टी के उप खनिज बेचे जाने के मामले के बाद एक्शन में आया खनन विभाग ।
सोशल मीडिया द्वारा मामला प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया खनन विभाग,खान विभाग की टीम ने की छापेमारी कार्रवाई ।
सोशल मीडिया के मामला संज्ञान में डाले जाने के उपरांत खनन निदेशक के निर्देशों के अनुपालन पर जिला खान अधिकारी द्वारा यहाँ स्थित कुष्णा स्टोन क्रेशर का ई रवश्ना पोर्टल किया अग्रिम आदेशों तक निलंबित।कार्रवाई से मचा हडकंप।