भंडाफोडः पनीर खाने के शौकीन है तो हो जाएं सावधान, ऐसे बनाया जा रहा नकली पनीर

Spread the love

अगर आप भी पनीर खाने के शौकीन हैं और बाजार से पनीर खरीद के खाते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि आप पनीर नहीं बल्कि जहर खा रहे हैं। जी हां रायवाला की एक फैक्ट्री में टीम ने छापेमारी कर नकली पनीर जब्त की है.

बता दें कि चारधाम यात्रा अपने चरम पर है भारी भीड़ को देखते हुए मिलावटखोर भी इस मौके का जम कर फायदा उठा रहे है। इसको देखते हुए आज खाद्य सुरक्षा महकमे ने हरिद्वार देहरादून सीमा पर स्थित पनीर बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्यवाही की। इस छेत्र में यह फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से पनीर व घी का निर्माण करती है।

मामला रायवाला के हरिपुरकलां का है जहाँ पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर शनिवार को एफडीए की टीम ने छापेमारी कर वहां एसिटिक एसिड और पाम आयल से पनीर निर्माण होता पाया। संदिग्ध खाद्य पदार्थों का पांच नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

जिला अभिहित अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम ने पनीर प्लांट पर छापामारी की। मौके पर पनीर बनाने में उपयोग किया जा रहा 80 किलो आरारोट, 60 किलो ऐसेटिक एसिड व 20 लीटर पाम आयल बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि कारोबारी पंकज त्रिपाठी नकली पनीर बनाते पकड़े गए। इससे पूर्व सभी संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भरे गए. शनिवार को हरिपुरकलां में पनीर बनाने के प्लांट में बड़ी मात्रा में पकड़े गए नकली पनीर ने चारधाम यात्रा के स्वच्छ भोजन के दावों की सच्चाई उजागर कर दी। यह पनीर यात्रा मार्ग पर स्थित होटल ढाबों में सप्लाई हो रहा था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *