मंहगाई की मारः आटा-दाल-तेल आदि खाद्य पर्दाथों के दामों में भारी बढ़ोतरी, जानें नए रेट

Spread the love

खबरनामा/देहरादूनः आम जन की बढ़ती मंहगाई कमर तोड़ रही है। एक बार फिर खाद्य पदार्थों के दामों में इजाफा हुआ है। जिससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं। लोगों का बजट हिल गया है। दालों से लेकर खाद्य तेल तक के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते है किसके कितने दाम बढ़े है। क्या है नए रेट

कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो-तीन दिनों में दामों में वृद्धि हुई है। खाद्य सामग्री के दाम 16 फीसदी से 50 फीसदी तक बढ़ गए है। अरहर की दाल 25 रुपये प्रतिकिलो महंगी हो गई है। मखाने के दाम 400 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गए है। छोले के दाम 40 रुपये और चने के दाम 30 रुपये प्रतिकिलो बढ़ गए हैं। आटा भी 6 रुपये प्रतिकिलो तक महंगा हो गया है।

बताया जा रहा है कि सरसों के तेल के दाम 40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं रिफाइंड के दामों में 20 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। जिससे अब सरसों तेल के 15 किलोग्राम टीन के दामों में 600 रुपये बढ़ है।

खाद्य सामग्री के दाम पहले अब

मखाना 800 1200

रिफाइंड तेल 120 140

सरसों तेल 130 170

रिफाइंड टीन 1550 1850

सरसों टीन 1700 2300

आटा 34 40

अरहर दाल 135 160

छोल 120 160

चना 70 100


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *