भीषण कार हादसाः मशहूर गयानी डॉक्टर की मौत, मासूम बच्चियों सहित पति गंभीर घायल

Spread the love

कार के उड़े परखच्चे, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही तीन जिंदगियां-पसरा मातम

लखनऊः यूपी के सहारनपुर की मशहूर गयानी डॉक्टर रूमाना खान की कार हादसे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में जहां उनकी मौत हो गई। जबकि पति और मासूम बच्चियां जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। एक झटके में परिवार में कोहराम मच गया है। क्षेत्र में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के खरखाैदा में शुक्रवार देररात्रि मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर फखरपुर कबट्टा के सामने अज्ञात वाहन से टकराने के बाद ब्रेजा कार सवार महिला चिकित्सक, उसका पति व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां उन्हें हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने महिला चिकित्सक को मृत घोषित कर दिया। महिला का पति पेशे से वकील है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार मध्य रात्रि के करीब सहारनपुर से अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर अलीगढ़ जा रहे एडवोकेट काशिफ पुत्र अकील, उनकी पत्नी डॉ रूमाना खान व दो बेटी आयशा छह वर्ष, मायशा नौ वर्ष की ब्रेजा कार मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर गांव फखरपुर कबटटा के सामने अज्ञात वाहन से टकरा गई।

हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने सभी को घायल अवस्था में हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने डॉ रूमाना खान 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ रूमाना खान एमबीबीएस एमडी जो कि सहारनपुर में ही अंबाला रोड पर फेमस मेडिकेयर सेंटर में तैनात थी। वहीं उनके पति एडवोकेट काशिफ जो कि सहारनपुर कचहरी में प्रैक्टिस करता है। उधर दोनों बेटी गंभीर रूप से घायल हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *