लेबनान के हिजबुल्लाह के महासचिव सैय्यद हसन नसरूल्लाह की मां का निधन हो गया है।
हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, “माननीय श्रीमती हज्जा उम्म हसन, हिजबुल्लाह के महासचिव, सैय्यद हसन नसरूल्लाह की मां, सर्वशक्तिमान ईश्वर की दया से निधन हो गया।”
दफ़नाने और अंत्येष्टि समारोहों की तारीख और विवरण बाद में तय किए जाएंगे
खबरनामा ऑनलाइन नसरूल्लाह साहब की मां के निधन पर उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हमें हिजबुल्लाह प्रमुख की प्यारी मां की मौत का गहरा दुख है। अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें । हिजबुल्लाह प्रमुख और उनके परिवार को इस कठिन वक़्त में सब्र अता करे।