देहरादूनः आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी मनोज चौधरी ने कहा करोड़ों की लागत से बना हरबर्टपुर बस अड्डा आजकल शो पीस बना हुआ है जबकि हरबर्टपुर चौराहे पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है बस अड्डा बनने के बाद भी इसको चलाया ना जाना बहुत दुख का विषय है।
मनोज चौधरी ने कहा कि घंटो जाम में फंसे रहने के बाद हरबर्टपुर चौक पर रात 9:00 बजे के बाद सड़क सुचारू रूप से चलना शुरू होती है क्योंकि बस अड्डा बनने के बाद भी सभी बसों को हरबर्टपुर चौक पर ही रोका जाता है जिससे हरबर्टपुर चौक पर बहुत बड़ा जाम लग जाता है अगर इस बस अड्डे को चालू ही नहीं करना था तो जनता की गाड़ी टैक्स की कमाई के पैसे की बर्बादी क्यों की गई।
उन्होंने कहा कि मेरा संबद्ध अधिकारियों से और विकास नगर विधायक आदरणीय मुन्ना सिंह चौहान जी से पूछना चाहता हूं कि यह बस अड्डा आम आदमी को कब तक समर्पित हो जाएगा। जिससे कि क्षेत्र के आम आदमी को इस बस अड्डे का लाभ मिल सके। आम आदमी पार्टी इसके तुरंत सुचारू रूप से शुरू होने की मांग करती है।