चमोलीः उत्तराखंड के चमोली से भारी भूस्खलन की खबर है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि भारत चीन सीमा पर स्थित अंतिम नगर जोशीमठ से 12 किलोमीटर पहले हेलंग से मारवाड़ी में ये भूसख्लन हुआ है।
बताया जा रहा है कि हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे बाईपास में पहाड़ी का एक हिस्सा टूटने से भारी भूस्खलन हुआ है। ये भूस्खलन सड़क कटिंग के दौरान हुआ है। इस दौरान पहाड़ ऐसे टूटा जैसे लग रहा था मौत का गुब्बार आ गया हो।
गनीमत रही की इस दौरान कार्य कर रहे मजदूरों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचा ली। हालांकि अचानक भारी भूस्खलन से यहां एक मशीन दब गई। इन दिनों मारवाड़ी बाई पास का काम किया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा मजदूर काम पर लगे थे। चट्टान अपने तरफ गिरते देख मजदूर जान बचाकर भागे।