पिथौरागढ़: खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य एवं उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन/ कैप्टन हरि सिंह थापा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन पिथौरागढ़ एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सुरेंद्र सिंह बल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ किया गया। जिसमें उत्तराखंड के सभी जिले की टीमें एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल और कॉलेज की बालक वर्ग में 18 टीमों और बालिका वर्ग में 13 टीमों में प्रतिभाग किया।
देहरादून जिले की टीम में उत्कर्ष प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। समृद्धि गोदियाल, मुस्कान बिष्ट और तमन्ना ने स्वर्ण पदक, अंशिका विद्वान, रीत कुमारी, खुशी थापा और पीहू ने रजत पदक, पूर्वा उज्जैन, समप्रीति धीमान और समीक्षा तिवारी ने कास्य पदक अपने नाम किया। बालक वर्ग में कृष्णा सिंह ने अपने मुक्कों के दम से स्वर्ण पदक प्राप्त किया और माही सिंह पवार, एलक सिंह ने रजत। और शौर्य जोशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
देहरादून में टीम कोच की भूमिका में प्रदीप कुमार ऐरी और कोमल रहे। टीम मैनेजर सोनू शर्मा एवं देहरादून के टीम ऑफिशल कैप्टन बीएस रावत थे। जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर देहरादून बॉक्सिंग परिवार में खुशी की लहर है।
इस दौरान अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी. एस. गुरुंग, डाॅ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला महासचिव दुर्गा थापा छेत्री, उमेश कुमार मौर्य कोषाध्यक्ष, अनिल कंडवाल, नरेश गुरुंग, देहरादून बॉक्सिंग संघ मौजूद रहे।