लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बिन्दुखत्ता स्थित तिवारी नगर में एक महिला ने अपने पडोसी पर जातिगत घृणा एवं छूआछात तथा उसपर थूकने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है। इधर लालकुआँ क्षेत्र के विभिन्न दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस से मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिवस बिन्दुखत्ता तिवारी नगर निवासी केसरराम की पत्नी हेमा देवी ने लालकुआँ पुलिस को तहरीर सौपी।जिसमें उसने कहा कि वह बीते 17 साल से अपनी पति के साथ रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करती आ रही है जबकि उसका पडोसी मोहन सिंह बिष्ट पुत्र देव सिंह बिष्ट जोकि छूआछात एंव जातिगत घृणा पर विश्वास रखता है तथा उसे और उसके परिवार पर आये दिन जातिगत तौर पर बार बार घृणा कर उनपर थूकता रहता है। जिसकी शिकायत कई बार पुलिस से की गई वही पुलिस के हस्तक्षैप के बाद भी मोहन सिंह बिष्ट अपनी हरकतों के बाज नही आया और उसने बीते दिवस शनिवार को अपनी आठ फिट ऊची दीवार से जातिगत तौर पर घृणा कर नीचे को हमारी और थूका जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद हेमा देवी ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देकर की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 3(1)(x) एससी एसटी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता कर रही है। इधर लालकुआँ क्षेत्र के विभिन्न दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।