देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी से जहां दिल्ली का सफर आसान होने वाला है वहीं मां डाटकाली मंदिर के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए भी अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर अब मोहंड से वायाडक्ट का निर्माण किया जा रहा है,एनएचएआई की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है। जिससे भक्त एक्सप्रेस वे से सीधे मां डाटकाली मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। इसके बनने के बाद दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर की ओर से आने वाले भक्तों को मंदिर पहुंचने में आसानी होगी।
26 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर मोहंड में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब यहां वायाडक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। वायाडक्ट की लंबाई 1.3 किलोमीटर की होगी। इसका निर्माण 26 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। ये आशारोड़ी में सहारनपुर की ओर टनल से 800 मीटर दूर से बनेगा। वहां से शुरू होकर ये एक्सप्रेस-वे के किनारे होते हुए डाटकाली मंदिर तक पहुंचेगा।
वायाडक्ट के माध्यम से सीधे पहुंच सकेंगे मंदिर
बताया जा रहा है कि ये निर्माण बड़ी संख्या में दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए किया जा रहा है। यहां से भक्त मां डाटकाली मंदिर आते है ऐसे में उनकी आसानी को देखते हुए वायाडक्ट का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे डाटकाली मंदिर जाने के लिए लोग एक्सप्रेस-वे पर यू-टर्न न लें और वायाडक्ट के माध्यम से सीधे मंदिर पहुंच सकें।
क्या होता है वायडक्ट, जानें इसकी विशेषता
आपको बता दें कि वायडक्ट एक विशिष्ट प्रकार का पुल होता है। इसमें खंभों की श्रंखला होती है। आमतौर पर ये समान ऊंचाई के दो बिंदुओं को जोड़ता है। दून में भी इसका निर्माण एक्सप्रेस-वे से कुछ ऊंचाई वाले डाटकाली मंदिर को जोड़ने के लिए किया जा रहा है। इससे कई जगह के लोगों को फायदा होगा और उनकी राह आसान होगी। माना जा रहा है कि ये दो माह तैयार हो जाएगा।