सुनहरा मौकाः रोडवेज में होगी 6000 पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

Spread the love

लखनऊः बेरोजगार युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम में बंपर भर्ती होने वाली है। ये भर्ती 115 डिपो में संविदा पर 6 हजार चालकों की होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। आइए जानते है भर्ती का पूरा प्रोसेस..

ऐसे होगी सीधी भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा नई बसें बेड़े में शामिल की जा रही हैं। इसके लिए चालकों की आवश्यकता हैं। ऐसे में 115 डिपो में सीधी भर्ती के जरिए संविदा पर छह हजार ड्राइवरों की भर्ती की योग्यता तय कर दी गई है। क्षेत्रीय कार्यालयों में सीधे आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता और मानदेय और आयु सीमा तय कर दी गई है। इसके लिए प्रपत्रों की जांच के बाद ड्राइविंग टेस्ट होगा। पास होने पर सीधी भर्ती होगी।

आयु सीमा और शैक्षिणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए। लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है। आवेदक के पास भारी वाहन चलाने का दो वर्ष पुराना ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शाॅर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें पास होने वाले कैंडिडेट का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा और तैनाती जा जाएगी।

दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर मिलेगा इतना वेतन

नियुक्ति के बाद चालक को 1.89 पैसे प्रति किमी बस संचालन पर भुगतान किया जाएगा। 22 दिन ड्यूटी और पांच हजार किलोमीटर पूरा करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दुर्घटनारहित बस संचालन करने पर अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर 16,593 रुपये फिक्स वेतन मिलेगा। इसके साथ ही विभाग ईपीएफ और दुर्घटना बीमा के रूप में 7.50 लाख रुपये तक की सुविधा देगा। इसके अलावा नियम और शर्तों के मुताबिक फ्री बस यात्रा पास की सुविधा मिलेगी।

नोट- विभाग द्वारा भर्ती के लिए कोई धनराशि की मांग करता है तो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2877 पर शिकायत की जा सकती है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *