वन विभाग की महीनों की मेहनत अब लाई रंग, कड़ी मशक्कत के बाद ढेर हुआ गुलदार
मनमोहन सिंह/टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां घनसाली-भिलांगना ब्लॉक के हिंदाव क्षेत्र में तीन मासूमों को अपना निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने देर रात को ढेर कर दिया। जिससे लोगों ने सुकून की सांस ली है। गुलदार जुलाई माह से आतंक का प्रयाय बना हुआ था। एक माह से शूटर की टीम गुलदार को मारने के लिए जुटी हुई थी।
बता दें की हिंदाव क्षेत्र में विगत 22 जुलाई, 29 सितम्बर, 19 अक्टूबर को तीन मासूमों को अपना निवाला बना चूका था, जिससे गुलदार मारने को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बना हुआ था। जिसको मारने के लिए विशेष शूटर बुलाए गए थे। विगत एक माह से विभागीय शूटरों की टीम आदमखोर की तलाश में जुटी हुई थी, जिसे देर रात को भोड़गांव गदेरे में मार गिराया गया।
डीएफओ पुनित तोमर ने बताया की बीते कुछ महीनों में हुई घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बन गया था, आदमखोर गुलदार ढेर करने के आदेश मिलने के बाद वन विभाग ने शूटरों की टीम क्षेत्र में तैनाती की थी। कड़ी मश्क्कत के बाद करीब एक माह बाद देर रात गुलदार को मार गिराया गया है। गुलदार की उम्र लगभग सात वर्ष है और मादा गुलदार है। वहीं गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया जाएगा।