‘जय भारत
आशा करते हैं कि
आप स्वस्थ एवं मस्त होंगे
??
दोस्तों उत्तराखंड के 24 सालों की विनाशलीला के लिए कौन जिम्मेदार है शायद भाजपा कांग्रेस समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विधायक, सामाजिक राजनीतिक विकल्प या आप और मैं ।
जल जंगल और जमीन की लूट खसोट तथा वर्तमान उत्तराखंड सरकार के संबंध में सचिन थपलियाल एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता करने जा रहें हैं,
उन्होंने कहा कि साथियों इस संदेश के माध्यम से तब तक आप आज ही अपने स्तर पर एक whatsapp group का निर्माण करें। इस ग्रुप में उत्तराखंड की कठिन परिस्थितियों को समझने वाले नौजवान युवा हो व आपके दोस्त हों तत्काल सभी वीर जवानों से बातचीत करके उत्तराखंड के लिए क्या कुछ वह कर सकते हैं, यह बातचीत की शुरुआत आज से ही शुरू करें।
साथियों सार्वजनिक जीवन में भी विकल्प का होना अतिआवश्यक होता है पर 24 सालों के उत्तराखंड में एक थर्ड फ्रंट का न होना काफी आश्चर्य की बात है।
यह आश्चर्य उत्तराखंड के क्षेत्रीय दलों पर भी प्रकट होता है उक्रांद 24 सालों तक एक मजबूत फ्रंट देने में नाकामयाब रही है या ऐसा प्रतीत होता है कि वो पहाड़ के वोटरों की भावनाओं को लेकर गंभीर नही है,
वहीं दूसरी ओर भारत की राजधानी दिल्ली में एक आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी 2012 में भारत में स्वराज अभियान के तहत दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक अच्छी पकड़ बना चुकी है। हमें यह लगता है कि आम आदमी पार्टी का यह परिवार रफ्तार पकड़ चुका है और उत्तराखंड में भी परिवर्तन व आंदोलन की सुगबुगाहट उत्तराखंड के लोगो के मन में है।
सचिन थपलियाल पूर्व छात्रसंघ महासचिव इसी क्रम में 21 जून अंतरष्ट्रीय योग दिवस के दिन राजनीतिक पार्टि का दामन थामने जा रहें हैं व पार्टी से जुड़कर वह पूर्व की तर्ज पर पुनः उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान चलाएंगे, साथ ही आपकी अधूरी पड़ी जल जंगल जमीन के स्वराज की लडाई लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि बगैर आम जन के साथ के ग्राम स्वराज का यह जनजागरण थोड़ा कठिन है । उन्होंने सबसे साथ कि अपील की है।