देहरादूनः गर्मी की शुरुआत होते ही जंगलों में आग की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगती हैं. इसी कड़ी में मौजूदा समय में उत्तराखंड के कई जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. उत्तराखंड के कुमाऊं वाले हिस्से में मौजूद जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. मैदान से लेकर पहाड़ तक कुल 19 जंगल धधक रहे हैं. हालांकि इन आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली है.
फायर सीजन के दौर में पौड़ी के जंगल को वनाग्नि की घटनाओं से बचाने के प्रयास में वन विभाग जुटा हुआ है. सड़कों के इर्द गिर्द गिरी चीड़ की पत्तियों को हटाने में वन विभाग जुटा हुआ है. कर्णप्रयाग में गौचर के सामने सारी गांव के जंगलों में बीते शनिवार को देर रात से आग लग गई. आग लगने के कारण कई हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को आग लगने की कुल 22 घटनाएं सामने आई थीं.
उत्तराखंड में गर्मी तेज होने के साथ जंगलों में आग लगने की घटना भी तेजी से बढ़ रही है. पूरे राज्य में 350 से अधिक आग की घटनाएं घटी हैं. अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एक नवंबर 2023 से अब तक जंगल में आग की 373 घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे 436 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है.