UPSC-PSC की तैयारी के लिए यहां फ्री कोचिंग के साथ मिलेंगे चार हजार रुपए प्रति माह, ऐसे करें आवेदन

Spread the love

देहरादूनः यूपीएससी और पीसीएस UPSC-PSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड का एक मात्र गढ़वाल केंद्रीय विश्विद्यालय के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। इसके साथ ही छात्रों को 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार निःशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। आइए जानते है कौन और कैसे इस कोचिंग के लिए आवेदन कर सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार देश भर के किसी भी राज्य से छात्र कोचिंग के लिए 20 दिसंबर तक आवदेन कर सकते है। यह 100 सीटे है। यूपीएससी और पीसीएस UPSC-PSC की कोचिंग के लिए के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी पात्र हैं। आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जो छात्र प्रवेश परीक्षा पास करेंगे उनको ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा। छात्रों के 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

छात्र विवि की वेबसाइट https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि द्वारा प्रदेश में दो सेंटर दो सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें एक रुड़की में और गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में है। आवेदन के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। केंद्र छात्रों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त हैं, जो अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं. कोचिंग के साथ ही छात्रों को प्रतिमाह 4000 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। जिससे छात्र पढ़ाई के साथ अपना खर्चा भी चला सकते हैं। पिछले कुछ सालों में यहां से छात्र यूपीएससी और स्टेट पीसीएस के लिए चयनित हुए हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *