देहरादूनः शादी का सीजन चल रहा है तो वहीं दर्दनाक हादसों की खबर भी आ रही है। शादी की खुशियां मातम में बदलने वाला एक और केस सामने आया है। उत्तराखंड का एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए है। हादसा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुआ है, कार काटकर शवों को निकाला गया है।
शादी से लौट रहा था दुल्हन का परिवार
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के खटीमा निवासी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वे एर्टिगा कार में सवार थे, जिसमें कुल 11 लोग थे। लेकिन घर लौटने से पहले ही वह काल के ग्रास में समा गए जबकि कई जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है। यह लोग उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के जमौर गांव और आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। वे 5 दिसंबर को पीलीभीत में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और 6 दिसंबर की रात को अपनी वापसी कर रहे थे। शादी के बाद हुए वालीमे की दावत के दौरान, दुल्हन पक्ष के लोग पीलीभीत से वापस खटीमा लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
पेड़ भी टूटकर कार पर गिरा
बताया जा रहा है कि हादसा पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास हुआ है। कार जैसे ही शाने गुल मैरिज हॉल के पास पहुंची, वह अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। हादसे में पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पुहंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
शव निकालने के लिए लेनी पडी जेसीबी की मदद
बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और उसमें फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में शरीफ अहमद (50), बाबुद्दीन (60), मुन्नी (65), कार ड्राइवर (35), और राकिब (10) शामिल हैं। घायल व्यक्तियों में मंजूर अहमद (65), गुलाम अहमद (8), रईस अहमद (45), अमजदी (55) और जाफरी बेगम (60) शामिल हैं।