बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा खतरा, जाने क्या है ये नई आपदा-कैसे करें रोकथाम
देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां राजधानी देहरादून में इन्फ्लुएंजा-ए वायरस का पहला मरीज मिला है। जिससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। पीड़ित का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि आरटीपीसीआर जांच के बाद मरीज में एन्फ्लुएंजा-ए वायरस की प्रमाणिक पुष्टि हुई है। चिकित्सकों के मुताबिक हालत गंभीर होने की वजह से मरीज अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटरी सपोर्ट पर है।
क्या है इन्फ्लुएंजा-ए वायरस और इसके लक्षण
जानकारी के मुताबिक इन्फ्लुएंजा-ए वायरस एक वायरल संक्रमण है। जो सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं को पैदा करता है। बताया जा रहा है कि यह वायरस किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है, लेकिन खासकर 5 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और बुजुर्गों में इसका खतरा अधिक होता है। ये संक्रमण आमतौर पर श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसके प्राथमिक लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, जुकाम और सांस लेने में कठिनाई शामिल हैं। यदि इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाता है तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है, इसलिए डॉक्टर की सलाह तुरंत लेनी चाहिए।
17 साल है मरीज की उम्र, लगाई जा रही ये आशंका
बताया जा रहा है कि दून अस्पताल में भर्ती एन्फ्लुएंजा-ए संक्रमण से पीड़ित मरीज की उम्र 17 वर्ष है। शुरूआत में मरीज इन्फ्लुएंजा-ए संक्रमण के प्राथमिक लक्षणों से जूझ रहा था। उसे तेज बुखार के साथ ही जुकाम, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। चूंकि मरीज की हालत काफी गंभीर थी, ऐसे में चिकित्सक की ओर से आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। रिपोर्ट सामने आने के बाद मरीज में इन्फ्लुएंजा-ए संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि मरीज का दिल्ली के एक अस्पताल में किसी रोग का उपचार चल रहा है। बीते दिनों वह वहां से दवाई लेकर आया है। ऐसे में मरीज के वहां पर संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है।
हरकत में आया दून अस्पताल प्रबंधन
दून अस्पताल में इन्फ्लुएंजा-ए संक्रमण का मरीज सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हो गया है। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। ऐसे मरीज को भर्ती के लिए अस्पताल में आठ बेड एक आईसीयू है। यहां पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान किया जा रहा है। मरीजों को कोई भी परेशानी न हो इस दिशा में काम किया जा रहा है।
संक्रमण से बचाव के उपाय
- इन्फ्लुएंजा-ए वायरस से बचने के लिए लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
- खासकर घर से बाहर जाते समय मास्क लगाना और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है।
- अगर किसी व्यक्ति में इन्फ्लुएंजा-ए के लक्षण दिखें तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।