पैदल चलने को मजबूर ग्रामीण, शिकायत के बाद भी अफसर नहीं ले रहे सुध
मन मोहन सिंह/ टिहरी से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां विकासखंड भिलंगाना के बूढ़ाकेदार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत चल रही दैवीय आपदा के निर्माण कार्य में किस तरह धांधली हो रही है। इसका जीता जाता उदाहरण आज बूढ़ाकेदार पिंसवाड मोटर मार्ग के बूढ़ाकेदार बाजार में देखने को मिला है।
बता दें कि यहां दो माह बीत जाने के बावजूद आज तक सड़क नहीं खुल पाई है। आज भी बूढ़ाकेदार से कोटि, अगुंडा, पिंसवाड,कोट,बिशन,तोली, के ग्रामीण बूढ़ाकेदार से पैदल चलने पर मजबूर है। इतना ही नही अभी तक जितना भी सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। वह भी घटिया क़्वालिटी का हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही जगह जगह ध्वस्त हो रहा है। वहां पर मात्र जेसीबी के जाते ही लगे वायर कैरेट जाले टूट कर नदी में समा गए हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जेसीबी मशीन हवा में झूलती हुई नजर आ रही है।
वहीं ग्रामीणों द्वारा कई बार ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को कई बार निर्माण कार्य गुणवत्ता के लिए आग्रह भी किया गया है मगर अधिकारियों एवं ठेकेदारो के द्वारा इसको नजर अंदाज किया जा रहा है। वहीं बूढ़ाकेदार के ग्रामीणों में दैवीय आपदा में चल रहे घटिया निर्माण कार्य को लेकर प्रधानमंत्री सड़क योजना एवं ठेकेदारों के प्रति आक्रोश व्याप्त है।