अपडेट के बाद भी त्रुटियों से भरी वोटर लिस्ट, कई नाम गायब तो कई लिखे तीन बार- किसी का नाम ही लिखा है गलत

Spread the love

देहरादूनः उत्तराखंड में निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने जहां तैयारियां शुरू कर दी है। बैलेट पेपर पहुंच चुके है तो वहीं प्रत्याशियों ने वोटर स्लिप बांटने का काम भी शुरू कर दिया है। लेकिन कई बार अपडेट होने के बाद और विशेष अभियान चलाने के बाद भी नगर निगम की मतदाता सूची खामियों से भरी है।देहरादून नगर निगम की मतदाता सूची में बड़ी बड़ी गड़बड़ी मिली है। लिस्ट में जहां कई नाम गायब है तो कहीं एक नाम तीन बार है। इतना ही नहीं कई लोगों के नाम गलत तक लिखे हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार गुजराड़ा मानसिंह वार्ड में क्रमांक संख्या 2701 से 2703 तक रोशन सिंह का नाम है। इसे लेकर आपत्ति जताई गई है। उधर, दो दिन पूर्व इसी वार्ड के लोग मतदाता सूची से करीब 250 वोट कटने का आरोप लगा चुके हैं। जबकि 2018 में उनकी वोट थी। मतदाता सूची में नाम और पिता के नाम में भी गलतियां हैं। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि जब मतदाता मत डालने के लिए जाता है तो नाम में गलती की वजह से उसको परेशानी है।

वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बैठक कर अधिकारियों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशनों के लिए आवश्यक सुरक्षा बल का आकलन एवं तैनाती पर भी विशेष बल देेने के निर्देश दिए। कहा, पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पोलिंग स्टेशन एवं पोलिंग बूथ की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें। कहा, क्षेत्रों के भ्रमण कर लॉ एंड ऑर्डर एवं लॉजिस्टिक्स की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने कहा, सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पोलिंग स्टेशन और पोलिंग बूथों का लगातार दौरा कर चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने शराब सहित अवैध मादक पदार्थों के जब्ती पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा, इस प्रकार के गतिविधियों को रोकने के लिए प्रवर्तन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतदान ड्यूटी में लगे वाहनों के ईंधन के लिए चिह्नित पेट्रोल पंपों को पूर्व से ही उचित मात्रा में फ्यूल रिजर्व में रखने की बात कही।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *