कार्यकर्ताओं ने आमजन को दी कांग्रेस की नीतियों के स्पष्ट जानकारी, राहुल के पक्ष में की वोट करने की अपील
ब्यूरो उमेश श्रीवास्तव/ लालगंज (रायबरेली)। लोकसभा सीट के लिए राहुल गांधी के नामांकन के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खाता उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता अपने नेता को रिकार्ड मतों से विजय दिलाने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। संपर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के साथ न्याय पत्र गारंटी कार्ड को घर-घर पहुंचाकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक प्रभारी आकर्षण द्विवेदी की अगुवाई में रविवार को सरेनी कस्बा धूरेमऊ गांव सहित क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का भृमण किया। गांव पहुंच कर मतदाताओं का हाल जाना और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। श्री द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
लोकसभा का चुनाव प्रत्याशी के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भी लड़ रही है। विधानसभा क्षेत्र की आम जनता कांग्रेस पार्टी और पूर्व प्रत्याशी व समाजसेवी सुधा द्विवेदी से बेहद प्रभावित है। बताया कि श्रीमती द्विवेदी की अगुवाई में कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से आम नागरिकों को अवगत कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।