देहरादून; एक पहल सोसाइटी की ओर से हरेला के तहत रिंग रोड, अपर गढ़वाली कॉलोनी, नत्थनपुर लाडपुर में विभिन्न प्रकार के फल और छायादार पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं पार्षद कविंद्र सेमवाल की गरिमामय उपस्थिति में हुई । रायपुर विधायक , पार्षद और सभी ने सोसाइटी की साथ आंवला, कनेर, बेल पत्र व आदि छायादार पौधे रोपे ।सोसाइटी अध्यक्ष अरुणा रावत ने सभी का आभार व्यक्त कर सभी ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की अपील की तथा सभी से अनुरोध किया की पर्यावरण के प्रति हर किसी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी होगी तथा औरों को भी जागरूक करना होगा। इस वर्ष प्रचंड गर्मी की अधिकता एवं वर्षाकाल के मौसम को देखते हुए पौधारोपण कर प्रकृति को संजोकर रखने तथा रोपे गये पोधों के संरक्षण की ज़िम्मेदारी ली। वहां उपस्थिति सभी लोगों से एकजुट होकर पर्यावरण सुधार हेतु कार्य करने का भी आग्रह किया । सोसाइटी के इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रसंशा कर समर्थन किया । इस अवसर पर मोहन चंद काण्डपाल, संजय रावत, अंजली, आर एस बिष्ट, प्रिया, शांति, गीता, आशीष व स्थानीय नेहरूग्राम निवासी आदि मौजूद रहे।