EAGLE उत्तराखंड कांग्रेस की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पहली बैठक, प्रदेश स्तरीय समिति का गठन

Spread the love

देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर साजिश के तहत हुई धांधली तथा चिन्हित वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए डॉ0 प्रेम बहुखंडी, प्रवक्ता अभिनव थापर एवं एडवोकेट पंकज क्षेत्री की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया था।

आज उपरोक्त कमेटी की एक बैठक डॉ0 प्रेम बहुखंडी के संयोजकत्व में प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें समिति के तीनों सदस्यों डॉ0 प्रेम बहुखंडी, प्रवक्ता अभिनव थापर एवं एडवोकेट पंकज क्षेत्री ने विभन्न क्षेत्रों में वोटर लिस्टों में हुई गडबडियों की पडताल की तथा पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों एवं पार्टी प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि उनके क्षेत्रों में वोटर लिस्टों में हुई धांधली की जानकारी प्रदेश कार्यालय को अति शीघ्र उपलब्ध करायें।

समिति के सदस्य प्रवक्ता अभिनव थापर ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में बडे पैमाने पर वोटर लिस्टों से जानबूझकर चिन्हित वोटरों के नाम काटे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ईगल कमेटी की तर्ज पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया था जिसकी आज प्रदेश कार्यालय में पहल बैठक आयोजित की गई है।

समिति के सदस्यों ने सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निष्कर्ष निकाला कि नगर निकाय चुनावों की वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर धांधली हुई है तथा जानबूझकर चिन्हित वोटरों के नाम लिस्ट से गायब किये गये हैं जो कि एक गम्भीर मामला है। डॉ0 प्रेम बहुखंडी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय समिति अतिशीघ्र सभी जिलों से रिपोर्ट एकत्र कर कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपेंगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *