PM मोदी के आरोपों पर धस्माना का पलटवार , बोले सभी आरोप झूठ का पुलिंदा

Spread the love

देहरादून : रुद्रपुर में भाजपा की चुनावी रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी व कांग्रेस पर जो आरोप मड़े वे झूठ का पुलिंदा है और कुछ नहीं यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना अपने कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। प्रधानमंत्री के आरोपों पर जबर्दात पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म और संप्रदाय के आधार पर देश की जनता को बांटने वाले भाजपा के शीर्ष नेता मोदी जी राहुल गांधी जिन्होंने नफरतों के खिलाफ दस हजार किलोमीटर पैदल चल कर भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश के लोगों में प्यार मोहब्बत व एकता का पैगाम दिया उन पर देश में नफरत फैलाने का हास्यास्पद बयान दे रहे हैं।

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की सीमाएं पाकिस्तान से नहीं चीन से मिलती हैं और चमोली में भाजपा के राज में चीन गुसपैठ की कोशिश करता है लेकिन मोदी जी चीन का ची बोलने से भी घबराते है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना ला कर किया जिससे पहाड़ के नौजवानों के सबसे बड़ा रोजगार जा स्रोत सेना भर्ती समाप्त हो गया। धस्माना ने कहा कि सन्देशखाली पर रुदन करने का काम करने वाले मोदी जी ने दो शब्द अंकिता भंडारी हत्या कांड पर सहानुभूति के उनके परिवार के लिए नहीं कहे क्योंकि उसकी हत्या के पीछे का सबसे बड़ा कारण वो वीवीआइपी है जिसे मोदी जी की सरकार बचा रही है ।

प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने कहा कि सिलकयारा टनल का हादसा घोटाले के कारण हुआ किंतु जो कम्पनी उस टनल को बना रही है उस के खिलाफ कोई कार्यवाही इसलिए नहीं हुई क्योंकि उस कम्पनी ने करोड़ों रुपये के इलेक्ट्रोल बांड खरीद कर भाजपा को चंदा दिया है। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 में उत्तराखंड की जनता ने मोदी जी की चिकनी चुपड़ी झूठी बातों में फंस कर निक्कमे भाजपा प्रत्याशियों को जिता कर भेज दिया किंतु इस बार उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री जी से सवाल कर रहे हैं और पीएम साहब ने उत्तराखंड के लोगों के सवालों का जवाब नहीं दिया इसलिए इस बार जनता उनको बैरंग भेजेग


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *