धस्माना ने जनता से की कांग्रेस को जिताने की अपील, वीरेंद्र रावत के लिए मांगे वोट

Spread the love

देहरादून ; उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के माजरा -ब्रह्मपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के लिए जन संपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड की मलिन बस्तियों पर खतरा मंडरा रहा है , राज्य सरकार कभी भी किसी न्यायालय का बहाना बना कर या किसी योजना की आड़ में कभी भी मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर सकती है इसलिए अगर मलिन बस्तियों की रक्षा करनी है तो गरीब जनता को एकजुट हो कर कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताना होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी राज्य या केंद्र जहां भी सत्ता में रही कांग्रेस सरकारों ने गरीबोउन्मुखी योजनाएं बनायीं व उनसे लोगों का भला किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2016 में कांग्रेस सरकार ने मलिन बस्तियों के लोगों को उनके घरों का मालखाना हक़ देने का काम शुरू किया जिससे घबरा कर भाजपा ने कांग्रेस में टूट करवा कर कांग्रेस सरकार को अपदस्त करने की कोशिश की । 

धस्माना ने कहा कि 2017 में उत्तराखंड में सत्ता भाजपा के हाथों में आ गयी और कांग्रेस के द्वारा शुरू किया गया मालकाना हक़ का काम रुकवा दिया और अब 7 सालों में वो काम समाप्त कर मलिन बस्तियों को उजाड़ने की योजना राज्य व केंद्र की सरकारें कर रही हैं कभी एलिवेटेड रोड के नाम पर कभी मोनो रेल के नाम पर । 

धस्माना ने कहा कि भाजपा ने देश के गरीबों के साथ पांच किलो राशन के नाम पर धोखा किया है। उन्होंने कहा कि देश के अस्सी करोड़ लोगों को पांच किलो राशन के चक्रव्यूह में फंसा कर इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर हज़ारों करोड़ रुपया चंदा इक्कठा कर लिया और देश में बेरोजगारी व महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि देश सेवा का जज़्बा रख सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाला नवयुवक आज सैनिक की जगह अग्नीविर बनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्नीपथ योजना को समाप्त कर सेना में पुरानी प्रणाली से भर्ती शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में ब्रह्मपुरी के निवर्तमान पार्षद मुस्तकीम , पूर्व पार्षद रामसुख, विनोद, जाहिद अंसारी, अनीस अंसारी , यूसुफ मलिक, अयूब , एस बी थापा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *