खबर देहरादून से है जहाँ सचिवालय और राजकीय इंटर कॉलेज से कुछ ही दूरी पर राजपुर रोड में खुले अंग्रेजी शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए महिलाओं ने दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस प्रवक्ता सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान सुनीता प्रकाश ने कहा कि डीएम के आदेश पर बंद करवाई गई शराब की दुकान दोबारा खोलने के विरोध में यह प्रदर्शन है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून ने मंगलवार सुबह दुकान को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया था।
जबकि, शाम को स्टे ऑर्डर का हवाला देकर कुछ लोग दुकान खोलने पहुंच गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने भरोसा दिलाया कि वे डीएम के आदेश का पालन करवाएंगे और 15 दिन से पहले दुकान को नहीं खोलने दिया जाएगा।