Dehradun: गोविंदगढ़ में आखिर क्यों मचा है बवाल, गेट के लिए हो गई मारपीट, देखें वीडियो

Spread the love

Video: गेट खुलवाने के लिए महिलाओं में हुई हाथापाई, भाजयूमों नेता बोले कोई नहीं खुलवा सकता…!

देहरादूनः राजधानी में मलिन बस्तियां जहां नशे के दलदल में धंसी हुई है तो वहीं यहां अपराध भी पनप रहा है। वार्ड नं0 34 गोविन्दगढ से सटी आजाद कालोनी में एक और जहां लोगों को घरो में घुस कर मारने के और नशा बेचने के मामले लगातार सामने आए तो वहीं इस पर रोक लगाने को लेकर कार्रवाई की गई। लेकिन अब इस पर भी बवाल हो गया।

क्षेत्रवासियों ने आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जहां नदी का रास्ता बंद करने और सुरक्षा की मांग विधायक सविता कपूर से की तो बिंदाल नदी पर गेट लग गया। लेकिन इस गेट के लगने से नदी पार झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग बवाल कर रहे। गेट खोलने और उन्हें रास्ता देने की मांग कर जहां उन्होंने मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें देखा जा सकता है किस तरह औरते एक दूसरे को मार रही है।

मामले में खबरनामा की टीम ने पार्षद पुत्र व युवा भाजपा नेता जतिन कुकरेजा से बात की तो उन्होंने कहा गोविन्दगढ़ चन्द्रशेखर आजाद कालोनी में पिछले माह में असामाजिक तत्वो द्वारा जूआ, स्मैक, दारू आदि का कार्य होने की शिकायत मिली थी। उन्होंने विधायक देहरादून कैन्ट सविता कपूर को घटना के बारे में मौखिक अवगत कराया। जिसपर एक्शन लेते हुए विधायक द्वारा बिंदाल नदी पर तत्काल सिंचाई विभाग के द्वारा पुस्ता एवं गेट का निर्माण कार्य कराया गया। क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जिससे की असामाजिक तत्वो एवं नशे को रोका जा सके जो कि नाले में नशे का कारोबार कर रहे थे।

पर इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि अब उन असामाजिक तत्वो के द्वारा गेट को तोडा जा रहा है। ताकि वह एक बार फिर मौहल्ले का माहोल बिगाडकर, नशे का कारोबार, एवं झगडे कर सके। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने आसाजिक तत्वो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की है। जिससे की वह गेट न तोड सके और मौहल्ले में शान्ति का वातावरण बना रह सके।

युवा भाजपा नेता जतिन कुकरेजा ने कहा कि गेट को नही खोला जाएगा। यह कोई रास्ता नहीं है नदी पार रहने वाले लोगों को रास्ता परशुराम मंदिर से है। यह गेट अगर नदी में कोई अप्रिय घटना जैसे पुश्ता आदि टूटता है तो ही खोला जाएगा। नशे के कारोबार को बढ़ावा नही दिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *