देहरादून SSP ने 24 घंटे के अंदर किया मर्डर केस का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल, तलाश जारी

Spread the love

दरोगा की बेटी का उसके ही दोस्त ने ऐसे साजिश रच किया कत्ल, टिहरी का बताया जा रहा युवक

खबरनामा/ ऋषिकेश: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर छिद्दरवाला में तीन पानी पुलिया के पास 6 मई तड़के जंगल में मिली एक युवती की लाश की पहचान हो गई है. मामले को लेकर पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है. युवती देहरादून पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात व्यक्ति की बेटी है. ये भी सामने आया है कि दारोगा की बेटी की हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस के मुताबिक, युवती की हत्या टिहरी के रहने वाले शैलेंद्र भट्ट ने की है. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी शैलेंद्र चीला नहर में कूद गया. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम शैलेंद्र भट्ट को चीला नहर में ढूंढ रही है.

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 6 मई सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि तीन पानी प्लाई ओवर के पास जंगल में एक युवती की लाश पड़ी हुई है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा है. गले पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले में अपनी जांच शुरू की. जांच में पता चला कि मृतका देहरादून पुलिस के सब इंस्पेक्टर की 26 वर्षीय बेटी है. जांच में यह भी पता चला कि युवती की हत्या शैलेंद्र भट्ट नाम के व्यक्ति ने की है और वो चीला नहर में कूद गया. हालांकि, लड़की की हत्या क्यों हुई और शैलेंद्र ने नहर में छलांग क्यों लगाई, इन सवालों के जवाब अभी पुलिस तलाश रही है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवती की हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी शैलेंद्र भट्ट के दोस्तों से पूछताछ की. दोस्तों ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र भट्ट ने दो दिन पहले ही पीजी कॉलेज के पास से एक चाकू खरीदा था, जिससे उसने 5 मई को बर्थडे के दिन मुर्गा काटने का जिक्र किया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है

एसएसपी के मुताबिक, युवती 5 मई की शाम 6 बजे करीब अपने घर से दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आई थी. परिजनों को उसकी चिंता हुई तो उन्होंने युवती को फोन भी किया, लेकिन फोन नहीं लगा. रात भर परिजन अपने स्तर से लड़की की तलाश करते रहे. सुबह मौखिक रूप से ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को बेटी के लापता होने की जानकारी दी. क्योंकि लड़की के पिता खुद सब इंस्पेक्टर थे तो पुलिस ने मामले में तेजी से एक्शन लिया और युवती की तलाश शुरू की.

तलाश के दौरान देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवती की हत्या का मामला सामने आया. फोटो देखने के बाद सब इंस्पेक्टर ने युवती को अपनी बेटी बताया. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवती की हत्या करने के बाद शैलेंद्र भट्ट ने अपनी स्कूटी को दोस्त के जरिए अपनी बहन के घर भेज दिया था और वो ऑटो बुक करके चीला शक्ति नहर किनारे चला गया था. वहां उसने अपने दोस्त के साथ शराब पी और उनको बताया कि आज उसने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, उसने किस वारदात को अंजाम दिया और क्या किया ये उसने तब किसी को नहीं बताया.

पुलिस को बताया सच: शराब पीने के कुछ देर बाद शैलेंद्र ने नहर में छलांग लगा दी. डर की वजह से शैलेंद्र के दोस्त ने पुलिस को कुछ नहीं बताया और अपने घर पर आ गए. सुबह युवती की हत्या होने की खबरें फ्लैश हुईं तो दोस्त ने पुलिस को सच्चाई बताई. पुलिस ने नहर किनारे ले जाने वाले ऑटो चालक से भी पूछताछ की है. फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

वहीं, पुलिस ने बताया कि युवती ऋषिकेश के ही एक स्कूल में पढ़ाती थी. वहीं मूल रूप से टिहरी निवासी आरोपी शैलेंद्र भट्ट सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था और पिछले 7-8 साल से ऋषिकेश के श्यामपुर में ही अपनी बहन के पास रहता था. पुलिस को पता चला है कि पांच मई शाम को ही दोनों अपने-अपने घर से निकले थे. शैलेंद्र भट्ट की बहन ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 6 सालों से दारोगा की बेटी को जानता था.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *