DEHRADUN: पलटन बाजार में टीम के साथ SSP कर रहे सत्यापन, अबतक 50 संदिग्ध हिरासत में

Spread the love

देहरादूनः पलटन बाजार में युवती से अभ्रदता के मामले के बाद अब एसएसपी धरातल पर उतर काम कर रहे है। पुलिस कप्तान अजय सिंह अपनी टीम के साथ महिलाओं की सुरक्षा को बूथ बनाने, महिला पुलिस कर्मियों की गश्ती करवाने व बाज़ार में सत्यापन अभियान चलाने की मांग के बीच स्वयं पलटन बाज़ार क्षेत्र मे सत्यापन अभियान की करते दिखे।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा मंगलवार यानि आज पलटन बाजार क्षेत्र में इस दौरान पैदल भ्रमण कर दुकानदारो से वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने राह चलती महिलाओं व अन्य पैदल लोगो से वार्ता कर उनकी बाज़ार भ्रमण के दौरान होने वाली दिक्कतों का जायज़ा लिया। सत्यापन अभियान में बाहरी राज्यो से आकर फड़, ठेली, दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगो का सत्यापन किया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा अब तक 50 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाईन लाया गया है, जहां उनका सत्यापन किया जा रहा है।

बता दें कि बीती शनिवार को देहरादून में एक कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली एक युवती से पलटन बाजार में एक जूते चप्पल की दुकान में काम करने वाले युवक द्वारा जूते चप्पल दिखाने की आड़ में की गई छेड़खानी व अभद्रता के मामले के बाद से बाज़ार में तनाव का माहौल बना रहा। सोमवार को जहां व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी तो वहीं एसएसपी ने तत्परता से मामले को सुलझा दिया। जिसके बाद मंगलवार सुबह एसएसपी अजय सिंह खुद बाजार में चैंकिंग करते नजर आए। इस दौरान एसपी सिटी,क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *