देहरादून: स्मार्ट सिटी देहरादून में बने स्पीड ब्रेकर सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं. देहरादून घंटाघर के पास बने स्पीड ब्रेकर की वजह से सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि देहरादून में घंटाघर के आसपास स्पीड ब्रेकर तो बना दिए गए हैं, लेकिन कोई संकेतक नहीं लगाया गया. जिस वजह से लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं. बीते सोमवार को स्पीड ब्रेकर्स के कारण लगातार सात दुर्घटनाएं हो गईं. इन दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें से एक तीन साल का बच्चा भी है.
बताया जा रहा है कि बच्चा अपने माता-पिता के साथ बाइक से जा रहा था. स्पीड ब्रेकर पर अचानक छिटक कर गिर गया. इस हादसे के बाद बच्चा काफी सहम गया था. दरअसल, 11 नवंबर को इनोवा हादसे के बाद शहर में गाड़ियों की रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए देहरादून शहर में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं. लोगों का आरोप है कि संकेतक नहीं होने के कारण ये स्पीड ब्रेकर हादसे का कारण बन रहे हैं.
वहीं, जब इस बारे में स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर के निर्माण के साथ ही पेंट नहीं किया जा सकता. इसलिए सूखने के बाद ही पेंट किया जाएगा. बता दें कि जनपद में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के पालन में सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग, डिवाइडर का कार्य तेजी से गतिमान है.