देहरादूनः एनजीओ महासंपर्क अभियान के तहत सामाजिक संस्थाएं महासम्मेलन आयोजित

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून एन.जी.ओ.प्रकोष्ठ द्वारा सर्वे चौक स्थित IDRT ऑडिटोरियम में एन जी ओ महासंपर्क अभियान के तहत ,सामाजिक संस्थाएं महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी चुनाव प्रभारी विनय रोहिल्ला , महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी, राज्य मंत्री विनोद उनियाल , उत्तरकाशी टिहरी लोक सभा कार्यक्रम संयोजक रामसुंदर नौटियाल की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के लोगों ने अपने विचार रखे और सुझाव प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उत्तरकाशी के की वोटर संदीप राणा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर संयोजक रमा गोयल, सह संयोजक प्रशांत सिंह, प्रदेश सहसंयोजक मधु जैन ,सुशील बहुगुणा ,प्रदेश सहसंयोजक नमो ऐप सचिन जैन ,देहरादून ग्रामीण के संयोजक विनय सैनी ,टिहरी संयोजक अरविंद उनियाल का महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर दिव्यांग सचिन बढेरा .अपूर्व को विनय रोहिल्ला और आदित्य कोठारी ने शाल और पुष्प कुछ देकर सम्मान किया। वहीं आदित्य कोठारी ने अपने विचार रखे और कहा कि हमें 50-60 लोगों की कमर बैठक करके केंद्र सरकार की उपलब्धियां आपस में साझा करनी चाहिए और एक-एक घर में जाकर दो-तीन मिनट अवश्य देने हैं और उनसे बात करनी है।
इस अवसर पर रितु मित्र अशोक वर्मा, कल्पना अग्रवाल ,दीपा ,सोनिया, अमिता, आशा, प्रेम ,डा कौशिक, रानी, नरेश जैन ,वीरेश जैन,हिंदुस्तानी मीनू ,पूजा नौटियाल ,मोंटी, कोहली, रेखा निगम, एसपी सिंह टी एन जोहर, अनुपम शर्मा, ज्योति वास्ताव, मीनू, राजकुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *