देहरादून: राजधानी देहरादून की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां पटेल नगर कोतवाली में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में 24 घंटे के भीतर खुलासा किया तो वहीं अब पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी हरियाणा से हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री विहार फेस-2 चंद्रबनी में 30 नवंबर सुबह को 42 साल के प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार की कमरे में लाश मिली थी। मामले में पता चला था कि आरोपी का दोस्त किराए पर रह रहा था। मकान मालिक प्रदीप कुमार बौडीयाल से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने दो महीने पहले ही अपना ऊपर का कमरा सचिन को किराये पर दिया था. कमरे में उसके एक साथी अर्जुन का भी आना जाना था. वहीं, मृतक मंजेश के भाई सचिन कुमार ने अर्जुन और सचिन पर भाई की हत्या का आरोप लगाया था।
मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी सचिनको आशारोड़ी के पास जंगल से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि पैसों के लालच में ही प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी। वह रेपिडो में काम करता है और पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जबकि मुख्य आरोपी अर्जुन की तलाश की जा रही थी।
पुलिस फरार आरोपी अर्जुन की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी, जिसके बाद अब मामले में फरार चल रहे आरोपी अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अर्जुन को झझर हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिसे देहरादून लाकर उससे घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जायेगी।